भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो पल ठहरो तो ज़रा / वत्सला पाण्डेय

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो पल ठहरो तो ज़रा
आओ कुछ बात करें
न चन्दा, न तारे, न ऋतु की
आपस की बात करें
आओ कुछ बात करें...

जीवन की लहरों को
मिलजुल कर पार करें
मैं तेरे तुम मेरे
टूटे सपने साकार करें
आओ कुछ बात करें....

व्यर्थ के दिखावे को
खुद से हम दूर करें
दर्प के शीशे को
झट से हम चूर करे
आओ कुछ बात करें....

दुःख के घन बरसे तो
धीरज का साथ धरें
पीड़ा छंट जायेगी
इसका विश्वास करें
आओ कुछ बात करें...