Last modified on 7 जून 2016, at 00:11

हर नोंक चुभती है / वत्सला पाण्डेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर नोंक
चुभती है
खरकती है
कसकती है
कुछ से बचते है
कुछ से दूर रहते है
कुछ को सहेजते है
सम्भालते है
सावधान भी रहते है
फिर भी चुभ जाती है
दर्द देती है
आँखों में नमी भी
हाँ फिर भी
कहलाती है
सेफ्टीपिन
तार की मुड़ी हुई
करीबी रिश्तों सी...