Last modified on 27 फ़रवरी 2008, at 10:01

एक दिन चुक जाएगी ही बात / अज्ञेय

Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 10:01, 27 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=कितनी नावों में कितनी बार / अज्ञेय }} बा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात है:
चुकती रहेगी
एक दिन चुक जाएगी ही--बात।
जब चुक चले तब
उस विन्दु पर
जो मैं बचूँ
(मैं बचूँगा ही!)
उस को मैं कहूँ--
इस मोह में अब और कब तक रहूँ?

चुक रहा हूँ मैं।
स्वयं जब चुक चलूँ
तब भी बच रहे जो बात--
(बात ही तो रहेगी!)
उसी को कहूँ:
यह सम्भावना--
यह नियति--कवि की
सहूँ।
उतना भर कहूँ,:
--इतना कर सकूँ
जब तक चुकूँ!