Last modified on 14 जून 2016, at 02:05

नए साल में नया कलेंडर / प्रदीप शुक्ल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए साल में
नया कलेंडर
लेकिन दुख हैं वही पुराने

पंचायत में
फिर से होगा
वही पुराना हल्ला गुल्ला
माननीय को कैंटीन में
चालिस पैसे का रसगुल्ला
चालिस रुपयों में
लायेगा
मँगरू कुछ अरहर के दाने
भ्रष्टाचार
हमारी रग में
अब भी है, कल भी दौड़ेगा
देश हमारा फिर से इसमे
नूतन कीर्तिमान जोड़ेगा
हम सारे ही
स्वयं भ्रष्ट हैं
आओ पहले यह पहचानें

नए साल में
आस पुरानी
दुनिया में सुख शांति अमन हो
' आयलान ' अपने घर में हो,
नहीं जलधि में जलामग्न हो
खेल खेलना
बंद करें अब
दुनिया के ये देश सयाने
नए साल में
नया कलेंडर
लेकिन दुख हैं वही पुराने

(आयलान - सीरियाई बच्चा जो देश छोड़ते समय समुद्र में गिर गया था)