Last modified on 3 मार्च 2008, at 19:45

अब जो दिन आयेगा / जयप्रकाश मानस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:45, 3 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश मानस |संग्रह=होना ही चाहिए आंगन / जयप्रकाश मा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(छत्तीसगढ़ राज्य गठन पर)


सिर्फ़ एक ही अर्थ होगा

धान की पकी बालियों के झूमने का

आँखों में जाग उठेगी

नदी की मिठास

पर्वतों की छातियों में

उजास और पूरी-पूरी साँस

आम्र-मंजरियों की हुमक से

जाग उठेंगी दिशाएँ

सबसे बड़ी बात होगी

अब जो दिन आएगा

नहीं डूबेगा किसी के इशारे पर

सबसे छोटी बात

रात आएगी सहमी-सी

और चुपके से खिसक जाएगी

आँख तरेरते ही