Last modified on 4 जुलाई 2016, at 00:21

माँ की याद बहुत आती है! / शम्भुनाथ तिवारी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शम्भुनाथ तिवारी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

माँ की याद बहुत आती है!

जिसने मेरे सुख–दुख को ही,
अपना सुख–दुख मान लिया था।
मेरी खातिर जिस देवी ने ,
बार–बार विषपान किया था।
स्नेहमयी ममता की मूरत,
अक्सर मुझे रुला जाती है।
माँ की याद बहुत आती है!

दिन तो प्यार भरे गुस्से में,
लोरी में कटती थीं रातें।
उसका प्यार कभी ना थकता,
सरदी–गरमी या बरसातें।
उस माँ की वह मीठी लोरी,
अब भी मुझे सुला जाती है।
माँ की याद बहुत आती है!

माँ, तेरे आँचल का साया,
क्यों ईश्वर ने छीन लिया है?
पल-पल सिसक रहा हूँ जबसे,
तूने स्नेह-विहीन किया है।
तुमसे जितना प्यार मिला,
वह मेरे जीवन की थाती है।
माँ की याद बहुत आती है!

बचपन, वह कैसा बचपन है,
माँ की छाँव बिना जो बीता!
माँ जितना सिखला देती है,
कहाँ सिखा सकती है गीता!
माँ के बिन सब सूना जैसे,
तेल बिना दीपक–बाती है।
माँ की याद बहुत आती है!