भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम एंटीबायोटिक है / मुकेश कुमार सिन्हा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:55, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश कुमार सिन्हा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसने
हाई ब्लडप्रेशर की गोली एम्लो-डीपीन खाकर
की कोशिश कि
इंट्रावीनस रक्त का संचार
हो पाए सामान्य
ताकि बस
कर पाए प्रोपोज
निकाल ही दे दिल के उद्गार!!
उसने
नहीं दी चोकलेट उसको
आखिर वो नहीं चाहता
मीठे प्यार और चोकलेट के मीठेपन का
कॉकटेल
बढ़ा दे एकदम से
उसका ब्लड सुगर लेबल!!
डॉक्टर ने
दी है सलाह
एंजियोप्लास्टी की
पर, कहाँ मानता है दिल
चुम्बन!!
रुधिर के गाढ़ापन को
बस पिघलाकर
पैदा करता है झनझनाहट!
तरंग!
पिघल चूका कोलेस्ट्रोल भी!!
प्रेम पत्र के
बाएं उपरले कोने पर
लिखा है Rx!!
खींचे हुए पेन से लिखा था "प्रेमरोग"
प्रेम एंटीबायोटिक है!!