भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्लेटफॉर्म / हरीशचन्द्र पाण्डे

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:48, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीशचन्द्र पाण्डे |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई नाम पूछता है तो लगता है
भीतरी जेब का अस्तर काट रहा है

अभी पूछेगा जाना कहाँ है?

भूख है,नहीं खाता सामने ही तली जारही गर्म-गर्म पूड़ियाँ
प्यास होने पर पानी नहीं पीता, चाय नहीं पीता ठंड लगने पर
उकताहट होने पर मैगज़ीनें नहीं पलटता
सबकुछ उपलब्ध है जबकि यहाँ प्लेटफॉर्म पर कोई
जंजीर की दुकान है कि नहीं

ये सच है कि सारी जंज़ीरें ख़रीद कर भी नहीं बाँध सकता मैं
यहाँ की सन्दिग्धता
न ही खींच पाऊँगा
अपने समय से बाहर चलती रेलगाड़ियों को

बस निगाहों से बँधी अटैची को सीट पर बाँध लूँगा
किडनी पर का दबाव हल्का कर लूँगा