Last modified on 15 जुलाई 2016, at 03:07

जली नदियों का शहर / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:07, 15 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धुआँ-देती हर लहर है
जली नदियों का शहर है

चीख में डूबे हुए गुंबज
हवाएँ चुप खड़ी हैं
जल रहीं हैं सीढ़ियाँ
उतरें कहाँ से
हडबडी है

और जंगल हो गये हैं दिन
अँधेरी दोपहर है

कौन पहुँचे
आग की मीनार पर
खोये घरौंदे
फूल-पत्तों की जलन को
कौन पूछे
लाशघर के हैं मसौदे

जहाँ रहते थे सलोने दिन
वहीँ पर खण्डहर हैं

राख की पगडंडियों पर
जले पाँवों के सफ़र हैं
प्रेत-सूरज के झरोखे
रोज़ घिरते नये डर हैं

मुँह-ढँके सब लोग रहते
शौक से पीते ज़हर हैं