भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे भीतर पैदा हो यह गुन / देवेन्द्र आर्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 25 मार्च 2008 का अवतरण (new)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरे भीतर पैदा हो यह गुन।

तू भी मतलब भर की बातें सुन।


घर इतने एख़लाक से पेश आया

मैंने खुद को समझ लिया पाहुन।


नफ़रत के अवसर ही अवसर हैं

प्यार का लेकिन बनता नहीं सगुन।


आँख लगी तो क्या देखा मैंने

गले मिले थे कर्ण और अर्जुन।


मन के दो ही रंग, हरा-भगवा

ऐसे में किस रंग का हो फागुन।


सुर भी बेसुर होने लगता है

जब बजती है एक ही धुन।


अब तक कब का बेच चुके होते

कविताएँ भी होतीं जो साबुन।