भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़ का दर्द / पवन चौहान

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 9 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ों पर फैला सौंदर्य निहारने
चले आते हैं दूर देश से वे
अच्छा लगता है उन्हे
प्रकृति की गोद में खेलना
उसे करीब से छूना
समेट लेना चाहते हैं वे
अपनी ऑंखों में हर नजारा
न चाहते हुए भी चढ़ जाते हैं
दुर्गम पहाड़ों पर
जान जोखिम में डाल

कल्पना मात्र से ही जी लेना चाहते हैं वे
पहाड़ का कठिन जीवन
मुश्किल रास्तों का लंबा सफर

पर वे कभी समझ नहीं पाते
पहाड़ का दर्द
उसका तनाव
जो बढ़ जाता है
उनके छोड़े गए कबाड़ पर
उनकी हर दखलंदाजी
मदमाती हर पदचाप पर।