Last modified on 27 अगस्त 2016, at 08:50

ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज / गोपाल सिंह नेपाली

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:50, 27 अगस्त 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज
हो गयी सरसों पीली-पीली
आज हरी कल लाल चदरिया
परसों ओढू नीली-नीली
ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज
हो गयी सरसों पीली-पीली...

सुबह को पहनूँ तो सजनवा
आस पास मंडलाए
शाम को पहनूँ तो बलम
घर छोड़ कहीं न जाए
बलम घर छोड़ कहीं न जाये
रात अंधेरी हो तो हो जाऊँ
जुगनू सी चमकीली
ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज
हो गयी सरसों पीली-पीली...

मन में नई उमंग
अंग में चुनरी ढीली-ढीली
अपने पिया से कुछ न सीखूँ
जब न मुझे तन ढीली पड़ गयी
जब न मुझे तन ढीली
होंठ रंगूँ मैं लाल गुलाबी आँखों से शर्मीली
ओ दुपट्टा रंग दे मेरा रंगरेज
हो गयी सरसों पीली-पीली...