भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दीपक / निधि सक्सेना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:00, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देहरी पर जलता दीपक
निपुण जुलाहे सा है
निरन्ध्र आस्था से कात रहा है प्रकाश...
इन्ही प्रकाश की आँकी बाँकी डोरियों से
वो बुनेगा एक झीनी केसरिया चादर
ओढ़ायेगा सूनी सहमी कालिमा को...
तब तिरेगी किलक इस शून्य में...
कोई मस्तक टेकेगा इस देहरी पे...
कोई प्रगट करेगा अनुग्रह
कि इसी दिपती झिपती उजास ने
उसे ठोकर से बचाया है...