भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अल्हड़ रूह / निधि सक्सेना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:09, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी कभी मेरी रूह
अपना ज़िस्म उतार
तुम्हारे पास चली जाती है...
जब वो लौटती है
तो तबस्सुम में भीगी
जाने कितने अफ़साने समेटे
खुश्बू से महकती
पलकों पर रौशनी की बेशुमार किरचें सजाये...
और मैं उसे यूँ देख हैरान परेशां
गुनहगार सी तकती हूँ...
अब वो अपने कुछ जिक्र छुपाने लगी है मुझसे
अलहदा हो गई हैं उसकी खुशियाँ...
कभी कभी लगता है मेरी रूह एक अल्हड लड़की हो गई है
और मैं उसकी फिक्रमंद माँ...