भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोराहे पर बच्चे / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:19, 22 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दोराहे पर
ठिठकी हैं
कुछ परछाइयाँ
उनकी पढने की उम्र है
पर कंधे पर बस्ते नहीं
खेलने की उम्र है
पर हाथों में खिलौने भी नहीं
उनके चेहरे
सांध्य बेला में
कीट-पतंगों से घिरे
पुष्प सरीखे नज़र आते हैं
उनकी आँखों में
तितलियों के
पर छूने की ललक नहीं
सब कुछ गिरा देने को आकुल
बेशुमार आँधियाँ हैं
वे देख रहे हैं
धरती को धुआँ-धुंआ होते हुए
वे देख रहे हैं
भीड़ को बसों और
गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए
हाथ बढ़ा
वे रोकना चाहते हैं
पूछना चाहते हैं कुछ सवाल
हर आते-जाते से
पर भींगे परिंदे से
फडफडा कर रह जाते हैं
उनके होंठ
नहीं रुकता कोई
कोई रुकता भी नहीं