भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुर्सियाँ और बुजुर्ग / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:34, 22 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अहाते के एक कोने में रखी
आसमां ताकती
कभी दीवारों से घंटों बतियाती
अपनी जिंदगी के दिन गुजारा करती हैं कुर्सियाँ !

अकेलेपन से घबड़ा
तिनका-तिनका कुतरे जाने की फ़िक्र किये बिना
चुलबुली गिलहरियों का
फटी आँखों से इंतज़ार किया करती हैं कुर्सियाँ !

जकड़े हाथ पाँवों से बेबस
कतारबद्ध लाल चींटियों के द्वारा
स्वयं को हर क्षण खोखला होते देख भी
मुँह से उफ़ करने का हक भी कहाँ रखती हैं कुर्सियाँ !

चरमराते जोड़ों के कारण
शोर ना करने की सख्त हिदायते पा
अपने आँसुओं को ज़ज्ब कर
प्रहरो प्रहर झूलती ही रह जाती है कुर्सियाँ !

अपनी हर पीड़ा भूल
सबकी खुशी में खुश होते हुए
किसी के स्नेहिल हाथों का सहारा पा
तनिक ठुमक लेना चाहती हैं कुर्सियाँ !

तो कभी अपनों की परेशानी देख
कुछ न कर पाने की बेबसी में
जर्जर कांपते हाथ बढ़ाकर
ढेरों दुआएँ देना चाहती हैं कुर्सियाँ !

जीते जी सबको खुश देखने की ख्वाइश लिए
किसी जरूरतमंद के चूल्हे की आग बन
सिर्फ़ राख होने का इंतज़ार किया करती हैं कुर्सियाँ ...