Last modified on 18 अक्टूबर 2016, at 03:48

बहुत दिन से तारीफ़ सुनकर तुम्हारी / बिन्दु जी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:48, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दिन से तारीफ़ सुनकर तुम्हारी।
शरण आ गया श्यामसुन्दर तुम्हारी।
जो अब टाल दोगे मुझे अपने दर से।
तो होगी हँसी नाथ दर-दर तुम्हारी।
सुना है कि उसको न करुणा सताती।
जो रहते हैं करुणा नज़र पर तुम्हारी।
यही प्रार्थना है यही याचना है।
जुदा हूँ न नजरों से पल भर तुम्हारी।
ये दृग ‘बिन्दु’ तुमको खबर दे रहे हैं।
कि है याद दिल में बराबर तुम्हारी।