भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ अगर आप मोहन मुकर जाएँगे / बिन्दु जी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:58, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यूँ अगर आप मोहन मुकर जाएँगे,
तो भला हमसे पापी किधर जाएँगे।
जब तरंगे नहीं तो ये सच जानिए,
आपका नाम हम बदनाम कर जाएँगे।
चाहते कुछ हो रिश्वत तो है क्या यहाँ?
हाँ, गुनाहों से भण्डार भर जाएँगे।
यही है यकीं ‘बिन्दु’ गर चश्मे तर से बहें,
तो तुम्हें करके तर ख़ुद भी जाएँगे।