भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये किताबें हिदायतों वाली / द्विजेन्द्र 'द्विज'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 4 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' |संग्रह=जन-गण-मन / द्विजेन्द्र 'द्व...)
ये किताबें हिदायतों वाली
सिर्फ़ उनके ही फ़ायदों वाली
आदतें भी कभी बदलती हैं ?
छोड़ बातें ये पागलों वाली
तू पकड़ सिर्फ़ रास्ता अपना
सारी सड़कें हैं दो रुखों वाली
फिर भी तोले थे ‘पर’ परिंदे ने
गो हवाएँ थीं साज़िशों वाली
रास्ते ‘झूठ’ के रहे आसाँ
‘सच’ की राहें थीं मुश्किलों वाली
उनकी मासूमियत पे मत जाना
उनकी चालें हैं शातिरों वाली
अब वो परियाँ कहाँ से लाएँ हम
नानी—माँ की कहानियों वाली
घिर के बरसात में कही हमने
ग़ज़लें ख़ुशरंग मौसमों वाली