भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम लिखोगे क्या / विनोद श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:00, 4 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम लिखोगे क्या
हमें मालूम है
तुम दिखोगे क्या
हमें मालूम है
शान पर
चढ़ती हुई तनहाइयाँ
आँख में
धंसती हुई परछाइयाँ
तुम सहोगे क्या
हमें मालूम है
टूटकर
गिरती हुई दीवार-सा
आदमी हर आदमी
बीमार-सा
तुम कहोगे क्या
हमें मालूम है
धूप की मानिंद
कुछ लिख दीजिए
आप तो दिनमान हैं
कुछ कीजिए
तुम रचोगे क्या
हमें मालूम है