Last modified on 10 जनवरी 2017, at 15:38

और यथार्थ भी / कुमार मुकुल

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 10 जनवरी 2017 का अवतरण ('<poem>और यथार्थ भी एक दिन दुररूस्वप्न हो जाता है आपके...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

और यथार्थ भी
एक दिन
दुररूस्वप्न हो जाता है

आपके कांधे से लग कर
चलती खुशी
कैद हो जाती है
आइने में अपने ही

खुद पर रीझती और खीझती
उसकी आवाज
अब दूर से आती सुनाई पडती है
दुविधा की कंटीली बाड
कसती जाती है घेरा

और जीने का मर्ज
मरता जाता है
मरता जाता है।