Last modified on 23 जनवरी 2017, at 12:46

जग कहता है मैं जीत गया / प्रमोद तिवारी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 23 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर रात बितायी
उत्सव में
दिन सोते-सोते
बीत गया
सपनों को हारे बैठा हूँ
जग कहता है
मैं जीत गया

जब दद उठा
तब स्वर फूटा
जब प्रीत जगी
दरपन टूटा
टूटे दरपन पर
गीत रचा
जब गीत रचा
तो यश लूटा
यश की नगरी के
वैभव में
यश ढोते-ढोते
बीत गया
पहचान नकारे बैठा हूं
जग कहता है
मैं जीत गया

दुनिया के दर्द लगे अपने
शब्दों से फूल लगे झरने
प्यासों ने बांहें फैला दीं
नदिया चल दी
पानी भरने
इस तरह रहा
मैं जीवन भर
जल होते-होते
बीत गया
अब प्यास
किनारे बैठा हूं
जग कहता है
मैं जीत गया