भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गलफर में जहर / 16 / चन्द्रप्रकाश जगप्रिय
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:59, 1 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रप्रकाश जगप्रिय |अनुवादक=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दिन
थल सेनाध्यक्ष शेर
जल सेनाध्यक्ष मगर
वायु सेनाध्यक्ष बाज ने
बोर्डर पर खतरा केॅ भैंप केॅ
अपन-अपन सेना के
आपातकालीन मीटिंग बुलाय केॅ
कहलकै-बोर्डर पर जायके छौं
दुश्मनोॅ सें लड़ै केॅ छौं।
याद रखिहौ/बोर्डर पर
कोनों साँप से भेंट नै हुएॅ
नै तै तोहर हथियार
तोरा हाथें में रैह जैतौं
आरो दुश्मन तोरा
छलनी-छलनी कैर जैतौं।
अनुवाद:
एक दिन
थल सेनाध्यक्ष शेर
जल सेनाध्यक्ष मगर
वायु सेनाध्यक्ष बाज ने
बोर्डर पर खतरा को भांप कर
अपनी-अपनी सेनाओं की
आपातकालीन मीटिंग बुलायी
कहा-बोर्डर पर जाना है
दुश्मनों से लड़ना है
याद रहे, बोर्डर पर
किसी साँप से भेंट न हो
नहीं तो तुम्हरे हथियार
तुम्हारे हाथ में ही रह जायेंगे
और दुश्मन तुम्हें
छलनी-छलनी कर देंगे।