Last modified on 2 फ़रवरी 2017, at 11:18

हुलसित हृदय अपार / श्वेता राय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 2 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धन्य हुई जबसे आये तुम इन नयनो के द्वार
प्रिय! हुलसित हृदय अपार

कुछ को देखा आते जाते
कुछ नैनो को तनिक न भाते
हिय के अम्बर में उड़ते हो तुम ही पंख पसार
प्रिय! हुलसित हृदय अपार

साँसें तेरी धड़कन बनके
भाव जानती सारे मनके
अंतस पट पर तेरी छवि को मैंने लिया उतार
प्रिय! हुलसित हृदय अपार

हुई मैं शापित तब तुम जाकर
आये हो बन देव यहाँ पर
तेरे साथ से पाया मैंने जीवन का आधार
प्रिय! हुलसित हृदय अपार