Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 17:05

गहरी नींद में सो सकूँ / मनीषा जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यही तो है जीवन उसका
वह फटे पुराने वस्त्र पहन
छुपाता है अपना शरीर
    हर रोज निकलता है काम पर
सूखी रोटी खा कर
हाथ में खुरपी / हाथ में करणी
या हाथ में रंग रोगन का डिब्बा और ब्रश
सारे दिन जुता रहता है
एक बैल की तरह

मैं देख देख कर उसके काम को
हैरान हूं उसके श्रम पर
यही तो है असली जीवन
संघर्ष से भरा
जाड़े की ठिठुरती रात में
वह दो रोटी खा, सो रहेगा
खोड़ी ही खाट पर
एक गहरी नींद उसे ले लेगी
अपने आगोश में
और हमें मुलायम, नर्म बिस्तर पर भी
नींद नहीं आती
पलक तक नहीं झपकती
पता नहीं उसका संघर्ष बड़ा है / या हमारा
अगले जन्म में हमें भी दिहाड़ी मजदूर बनाना
जिससे गहरी नींद में तो सो सकें।