Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 17:08

बीड़ी पीती औरत / मनीषा जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दूर से देखने पर
बीड़ी पीती हुई औरत
किसी को अच्छी नहीं लगती
मगर क्या करे वह?
औरत की मर्यादा के खिलाफ लगती है वह

वह बीड़ी पीती है
दो पल सुस्ताने के लिए
नई ताजगी पाने के लिए
फूल सी खिल जाती है वह
जब भी पीती है बीड़ी
मजदूर स्त्री जब ढ़ोती है
ईटें सिर पर
तब ही घटती है उम्र उसकी
घुटने घिसते हैं थोड़े और
रोटी न मिले कोई बात नहीं
बीड़ी जरूर मिले

बिना बीड़ी पीये
पीठ पिराती है उसकी
पैर दे जाते है जबाब
तब ही लगाती है एक कश
वह जानती है अच्छी तरह
उसके फेफड़े हो रहे हैं काले
फिर भी कश लगाती है
कुछ पल जिंदा रहने के लिए
कुछ पल ठहरने के लिए
कब तलक सुलगेगी वह
भीतर ही भीतर।