Last modified on 5 फ़रवरी 2017, at 17:17

क्या तुम भूल पाओगे / मनीषा जैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 5 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम थक कर आए हो घर
क्या तुम उस स्त्री को भूल पाओगे?
जो अपने हाथों से सजाती है
तुम्हारे सपनीले घर

क्या तुम्हारी आँखें
उसे ढ़ूंढती हैं
जो बिछाती थी पलकें
तुम्हारे इंतजार में

क्या तुमने कभी उन आँखों में झांका
जिनमें तुम्हारी ही तस्वीर बसती है
तुम यह देख कर हैरान हो जाओगे
वह स्त्री जब भी आईना देखती थी
तुम ही नज़र आते थे आईने में

अब जब तुम थक कर घर आओगे
फिर उसे ना पाओगे
तब तुम क्या उसे कभी भूल पाओगें।