भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं बागी हो गई हूँ / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:23, 12 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किसने मांगी थी तुमसे रिहाई
तुम्हारी चारदीवारी की बेड़ियों में
मैं खुश थी,
दुखी तब हुई जब
तुमने उन बेड़ियों को कसकर
गुलामी की जंजीरें
बनाने का यत्न किया।
मन से मानी हुई
गुलामी की आजादी अच्छी लगी
पर थोपी हुई परिधियों में
तुम्हारा इस तरह कसना बुरा लगा
इसीलिए मैं बागी हो गई हूँ