भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर का भूत / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:49, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
डर का भूत
निडर के आगे,
टिके न, भागे।
सोलह आने सच्ची-सच्ची
बात है भैया।
डरपोकों की दुनिया में बस
रात है भैया।
उस दुनिया में
लाल सवेरा
कभी न जागे।
जिसकी मुट्ठी में रहता
हिम्मत का मोती।
उसकी किस्मत नहीं
किसी ने देखी रोती।
मेहनत वाला
कभी किसी से
कुछ न माँगे।