Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:17

पापा का मोबाइल फोन / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:17, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छूना मत, छूना मत!
ये मेरे पापा का-
मोबाइल फोन है।

मम्मी कहती है-
ये बच्चों की चीज नहीं,
महँगी है बहुत,
छेड़ना इसको ठीक नहीं,

पर मम्मी की बातों
को सुनता कौन है?

बिगड़ गया तो बोलो,
कौन भरेगा पैसे?
मुझको भी नहीं पता
चलता है ये कैसे,

पर इसकी
‘लवली-लवली’
रिंग-टोन है।

ये मेरे पापा का-
मोबाइल फोन है।