भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर-दूर तक पंख पसारे / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ हमारे कोई न हो
पर हम चलते जाएँगे।
इस दुनिया को अपनी
मुट्ठी में करके दिखलाएँगे।

आसमान की ऊँचाई से
पंछी कब घबराते हैं?
दूर-दूर तक पंख पसारे
वे उड़ते ही जाते हैं,
पंछी जैसे हम भी खुद ही
अपनी राह बनाएँगे।
इस दुनिया को अपनी
मुट्ठी में करके दिखलाएँगे।

छोटी-सी एक धार नदी की
पर्वत से टकराती है,
अपनी पर आ जाए तो फिर
पल में प्रलय मचाती है,
हम भी अपने संकल्पों
को मंजिल तक पहुँचाएँगे।
इस दुनिया को अपनी
मुट्ठी में करके दिखलाएँगे।

अभी हमारे पाँवों नीचे
एक आग का दरिया है,
नहीं जानते, इसके पास
उतरने का क्या जरिया है,
या तो पार उतीर जाएँगे
या फिर मर-मट जाएँगे।
इस दुनिया को अपनी
मुट्ठी में करके दिखलाएँगे।