भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब्जी वाला / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:50, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लेकर सब्जी ताजी-ताजी
लो, आया है सब्जी वाला!
ठेले पर सबसे आगे हैं
ये शिमला के आलू,
आलू के संग मटक रहे हें
अरबी और कचालू।
गोभी, बैंगन, मिर्च, टमारट
ने है घेरा डाला!
एक ओर लुक-छिपकर बैठी
भिंडी नरम-नरम सी,
सिमटी है यों मटर कि जैसे
आई बड़ी शरम-सी।
अलग सभी से रोब दिखाता
जमकर बैठा कटहल,
अदरक, नींबू, लहसुन की भी
बड़े मजे की हलचल।