भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डंका हमने खूब बजाया / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दही-बड़े
हम दही-बड़े!
दौड़े आओ
मत शरमाओ,
खाओ भाई खड़े-खड़े!
स्वाद मिलेगा कहीं न ऐसा,
चखकर देखो, फेंको पैसा।
टाफी-च्युंगम
आइसक्रीम के
पल में झंडे उखड़े!
अजब-अनोखा रंग जमाया
डंका हमने खूब बजाया।
ठेले पर हैं
खड़े हुए
लाला, बाबू बड़े-बड़े!
अपनी मस्ती, अपनी हस्ती
खा करके आती है चुस्ती।
तबीयत कर दें
खूब झकाझक-
अगर कोई हमसे अकड़े!
पेड़ा, बरफी चित्त पड़े हैं,
रसगुल्ले के पर उखड़े हैं।
भला किसी की
यह मजाल-
आकर हमसे झगड़े!