भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँफती सड़क का यात्री / शिवबहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:49, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवबहादुर सिंह भदौरिया |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दग्धदाही पवन
हाँफती है सड़क
तारकोली जीभ काढ़े,
उमस के गुंजल्क में
निस्पन्द, शीतल नहीं छाया
नीमवाली,
एक भी पत्ती न हिलती
या मुरकती
अग्नि-मन्त्रों से यथा कीलित,
प्रताड़ित आन्तरिकता तोड़ती
अनुबन्ध
रगरग टूटती सी देह
कोई
बावली बदली नहीं है क्या?
दौड़कर उत्कण्ठिता हो
भाल पर जो छाँह घर दे
कठिन, समतल, रेत-बंजर और
टीले-र्पतों को, उत्स भरकर
संग मेरे पार कर दे।