भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हरा समुंदर / श्रीप्रसाद
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हरा समुंदर गोपीचंदर
बोल मेरी मछली कितना पानी
गा-गा करके सुना रही हैं
सब बच्चों की बूढ़ी नानी
जब बादल आते हैं काले
बरसा होती है झर-झर-झर
तब नदियाँ भर-भर जाती हैं
पानी लहराता है तट पर
नदियाँ ले जातीं पानी को
सागर में शामिल हो जातीं
नानी कहती हैं, ये नदियाँ
सागर मं गहराई लातीं
हो जाता है हरा समुंदर
ऊँची लहरों वाला सुंदर
तब मछली डुबकी लेती है
खुश होकर पानी के अंदर
नानी कितना अच्छा गातीं
कितना अच्छा गीत सुनातीं
बादल बरसाते हैं पानी
बूँदें फूलों-सी खिल जातीं।