भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रमोला / श्रीप्रसाद
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आई है महरिन की बेटी
महरिन आज नहीं आएगी
यही आज माँजेगी बरतन
झाडू करके घर जाएगी
पढ़ने कभी नहीं जाती है
पर किताब माँगा करती है
कहती है, क्या लिखा हुआ है
वह अपनी माँ से डरती है
इसको कई घरों में जाना
निपटाना है काम वहाँ पर
माँ ने उसे दिया है टाइम
उसी समय पहुँचेगी वह धर
नाम रमोला है लड़की का
कोयल जैसा स्वर पाया है
एक बार गाया था गाना
लगा, स्वर्ग नीचे आया है
मेरे घर जब तब आती है
मैंने उसे पढ़ाया थोड़ा
सीख लिया झट, आगे की
कविता की लाइन को खुद जोड़ा
मगर रमोला नहीं पढ़ेगी
माँ का ऐसा ही है निश्चय
भाई सिर्फ पढ़ेगा उसका
माँ का प्यारा बेटा संजय
चित्र बनाती कितना सुंदर
किंतु रमोला, वह बेचारी
कुछ भी कभी न बन पाएगी
जीवन में आफत की मारी।