भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रुक न / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:03, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रुक न बीच में राही, तेरी मंजिल थोड़ी दूर है।
1.
माना चरण थके तेरे औ’ रहा न कोई साथ है,
शशि भी छोड़ गया सँग केवल रही अँधेरी रात है।
किन्तु रात यह कितनी? कुछ ही घड़ी-लों की देर है,
सुन, तरु की डाली डाली से उठी प्रात की टेर है।
उतर रही वह उषा माँग में भर सुहाग-सिंदूर है।
रुक न बीच में राही, तेरी मंजिल थोड़ी दूर है॥
2.
शूल चुभे मग में पग में जो, ले धीमे से खींच तू,
रक्तधार से आने वालों के पथ को दे सींच तू।
देख न गहरे घाव पाँव के, ये तेरे वरदान हैं,
शूली पर चढ़ने वाले इंसान बने भगवान हैं।
मत पल भर भी सोच तनिक यह ‘दुनिया कितनी क्रूर है।’
रुक न बीच में राही, तेरी मंजिल थोड़ी दूर है॥
अगस्त, 1955