Last modified on 19 मई 2008, at 23:34

अधबने मकानों में खेलते बच्चे / रति सक्सेना

83.167.112.21 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:34, 19 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} अधबने मकानों के बीच खेलते बच्चे अनजाने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अधबने मकानों के बीच

खेलते बच्चे

अनजाने में खोज रहे हैं

अपने-अपने घर


अधलगी खिड़की की चौखट से

झाँक रहे हैं दुनिया के बाहर

बिना बनी छत पर

टांग रहे हैं अपना-अपना आसमान


मकानों के खोल में घुसने से पहले

घर की नींव को

भरने की कोशिश कर रहे हैं

खिलखिलाहटों से