भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अधबने मकानों में खेलते बच्चे / रति सक्सेना
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अधबने मकानों के बीच
खेलते बच्चे
अनजाने में खोज रहे हैं
अपने-अपने घर
अधलगी खिड़की की चौखट से
झाँक रहे हैं दुनिया के बाहर
बिना बनी छत पर
टांग रहे हैं अपना-अपना आसमान
मकानों के खोल में घुसने से पहले
घर की नींव को
भरने की कोशिश कर रहे हैं
खिलखिलाहटों से