भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधबने मकानों में खेलते बच्चे / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अधबने मकानों के बीच
खेलते बच्चे
अनजाने में खोज रहे हैं
अपने-अपने घर

अधलगी खिड़की की चौखट से
झाँक रहे हैं दुनिया के बाहर
बिना बनी छत पर
टांग रहे हैं अपना-अपना आसमान

मकानों के खोल में घुसने से पहले
घर की नींव को
भरने की कोशिश कर रहे हैं
खिलखिलाहटों से