भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जनसंघर्ष / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
83.167.112.21 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:59, 19 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना }} बिसात बिछी है गोटियाँ नाच नहीं रही हैं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिसात बिछी है

गोटियाँ नाच नहीं रही हैं

बादल घुमड़ रहे हैं

बरसात हो नहीं रही है

नदी के तेवर समझ नहीं आते

धार सागर से उलटी भाग रही है


केनवास बिछा पड़ा है

रंगों की प्यालियों में

तडक़ रही है

तस्वीरों की प्यास


जीभ पर टिकी कविता

सरक जाती है गले में

जन तैयार हो रहा है

फिर एक संघर्ष के लिए