भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रलयोल्लासिनी / केदारनाथ मिश्र 'प्रभात'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ मिश्र 'प्रभात' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठ हिमालय-शैल-शिखर पर
करती हूँ मैं सूर्य-निनाद!
तैर रहा है आसमान में
मेरे यौवन का उन्माद!

नग्न-चिता की ज्वालाओं में
हँसती हूँ मैं फूल-समान!
आग लगाता है दुनिया में
मेरा क्रोध प्रबल भयमान!

ध्वंस-पाठ रटती रहती हूँ
मैं कृपाणधारिणी कराल!
खोज रही हूँ खूनी-खल को
मैं तरेर कर आँखें लाल!

सुकवि छेड़ता प्रलय-विपंची
झूम-झूम उन्मत्त महान!
मैं पगली-सी विहँस-विहँसकर
गाती हूँ विनाश का गान!

रवि की आँखें फोड़, गर्व से
करती हूँ प्रचण्ड हुंकार!
मेरी ओर विलोक, भयातुर
विश्व कर रहा हाहाकार!

लहूपी रही गट्ट-गट्ट मैं
समर-भूमि में मदमाती!
तांडव करती हूँ पिशाचिनी
रौंद धरत्री की छाती!

साज रही चुन-चुन चिनगारी
चिता-सेज मैं अति अभिराम!
सोऊँगी, फिर जागूँगी, फिर
प्रलय मचाऊँगी मद्दाम!

फूल रहा है जीवन-वन में
सुंदर सर्वनाश का फूल!
मैं आँधी बन घूम रही हूँ
छूकर विश्व-वेदना-कूल!

बड़वानल मेरी उमंग है
झंझा है मेरा अभिमान!
मैं शंकरा भस्म कर देती
पाप, ताप, अपयश, अपमान!

भुजंगिनी हूँ खा जाऊँगी
मृत्यु-लोक सुंदर-सुरलोक!
विधि की दर्पहारिणी हूँ मैं
मुझे न भय चिंता या शोक!

जीवित रहती रक्त-पिपासा
मेरे मन में चिर-चंचल!
मैं उल्लासमयी हूँ, मेरी
प्रलय, यही धुन है पागल!
30.1.29