Last modified on 20 मार्च 2017, at 16:22

अजान के पहले / अनिल अनलहातु

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:22, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल अनलहातु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे भीतर से चलकर
वह मुझ तक आया
और एक जोर का
तमाचा लगाकर
चलता बना।

मैं अवाक्, हतबुद्धि, फ़ालिज सन्नाटे में था,
कि मेरी आस्थाओं की नग्नता देख
वह रुका
बड़े विद्रूप ढंग-से मुस्कराया
औ' आशंका और संभावनाओं
के चंद टुकड़े
उछालकर मेरी ओर
चला गया।

स्मृतियों के जंगलाती महकमें से
निकल तब
एक-एक कर चले आते
और बैठते जाते,
खेत की टेढ़ी-मेढ़ी मेड़ो पर पंक्तिबद्ध
यहां से वहाँ
जंगल से लेकर गाँव के सिवान तक।

और शुरू हो जाती अंतहीन बहसें
सुबह से रात और रात से सुबह तक।

तबतक जबतक मंदिर की दरकी दीवारों के पार
गर्भ-गृह के सूनेपन में सिहरता ईश्वर
कूच न कर जाता
और मस्जिद से आती
अज़ान की आवाजों में
खुदा ठहर-सा जाता।