भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने जन्मदिन पर / श्याम सुशील

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सुशील |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज मैं
बड़े तड़के उठा
मुंह अंधेरे
चला आया
सड़क पर

चहकती चिड़ियों ने
स्वागत किया मेरा
झूमते पेड़ों ने
कहा-
‘जन्मदिन मुबारक!’

आज मुझे
दुनिया बड़ी भली लगी।

आज मैं
यूं ही
बस यूं ही
घूमा किया
नंगे पांव
धूल और
पीली पड़ी दूब पर,
महसूसता
तलुओं में
किन्हीं खुरदुरी हथेलियों का सा
गुनगना स्पर्श!

आज मुझे
वह बदनसीब औरत
बहुत याद आयी
जिसकी आंखों से
मैंने-
पहली ही पहली बार
देखा था
संसार।