Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:36

आदमी और आदमी / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक आदमी है
जो गर्दन झुकाते-झुकाते
सिर उठाना भूल गया है।

एक और आदमी है
जो गर्दन सहलाते-सहलाते
गला दबाने पर उतर आता है।

दो अपसंस्कृतियां एक साथ
अमरबेल की तरह
यहां
फल-फूल रही हैं।
और इस अमरबेल को
जड़ से उखाड़ फेंकने की
तमाम कोशिशें
अब तक फिजूल रही हैं।