भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहुत कुछ बचा है / देवेंद्रकुमार

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 21 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेंद्रकुमार |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शुक्र है
अभी सब खत्म नहीं हुआ
बहुत कुछ बच गया है,
क्योंकि मैं देख रहा हूं बच्चे
खेलते हुए
अधडूबे, डगमग मकानों की
ढालवां छतों पर।

अब जाकर
मेरी उदासी कम हुई है
पानी की चादर ओढ़े
खेत-मकान, आदमी-
ऊपर नीले आकाश में
पतंगें उड़ रही हैं
पेड़ों पर परिन्दे बेखबर,
मैं कहता हूं
अभी बहुत कुछ बचा है
सामने बच्चे खेल रहे हैं।