भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाबा / कर्मानंद आर्य

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 30 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें याद कर रहा था
तुम्हारी जरुरत आन पड़ी थी
भरोसा था मन के भीतर
तुम ही निकालोगे दुःख से
पिशाच मोचन बन
काट दोगे सारे बंधन
कि अचानक तुम्हारी प्रतिमा कौंध पड़ी
जगा एक विचार
कि तुम गए ही कहाँ हो
और तुम जा भी कैसे सकते हो
तुम तो विचार में हो
और विचारों में आने वाला आदमी कभी नहीं जाता
बर्षों की स्मृतियों में हैं वे किताबें
जो खुली रहती हैं रात रात
हजारो भाषणों के कथन हैं
जो कौंधते हैं स्फुलिंग बन
मैं तुम्हें उन्हीं किताबों में ढूंढ़ता हूँ
संवैधानिक आसमान
तारे नक्षत्र और आकाश गंगाएं
चवदार तालाब का पवित्र जल
सब कुछ है...
और तुम भी...
तुम भी हो बाबा....