Last modified on 22 अप्रैल 2017, at 15:46

कमबख्त दिल / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 22 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा 'बिन्दु'...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिन मिले ही दूर से आपका सलाम हो गया
बंदा आपके पास आया नहीं गुलाम हो गया।
बिन मिले ही दूर...

मेहमान नमाजी कब तलक ख़िदमत हाजिर रहे
बिनमोल बिकने वाला सरे आम नीलाम हो गया
बिन मिले ही दूर...

दिल की बात मत पूछिये और न खबर लीजिए
कमबख्त अपना दिल लगाया था हलाल हो गया
बिन मिले ही दूर...

कि अब किसे अच्छा और किसे खराब कहियेगा
ऐसा क्या जो मुहब्बत में बंदा बदनाम हो गया
बिन मिले ही दूर...

बहुत याद किया बहुत सपनें देखे थे प्यार के मैंने
सब धरे के धरे रह गये दिल कत्लेआम हो गया
बिन मिले ही दूर...

न तो चैन था और न ही नींद थी ऑखों में मेरे
दिल उखड़ा सा था और चेहरा मलाल हो गया
बिन मिले ही दूर....

कि पूछिये मत दूसरे दिल की बात अपने दिल से
बिन्दु यही किया था कि जिंदगी फटेहाल हो गया
बिन मिले ही दूर...