Last modified on 1 मई 2017, at 12:11

बच्चों के हाथ से किताबें / महेश सन्तोषी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 1 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=अक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मत छीनो-
बच्चों के हाथ से किताबें
उनका बचपन, उनका स्कूल
कागज़ की दो-चार नावें
कागज़ के दो-चार फूल।

मत छीनो-
दूसरों तक आती धूप
दूसरों के हिस्से की रोशनी
वैसे ही चारों तरफ
उजालों की है बहुत कमी

मत छीनो-
लड़खड़ाते बुढ़ापे की
झुकी हुई लाठियाँ
एक बीमार समाज से मिलीं
कमजोर बैसाखियाँ।

मत छीनो।
मत छीनो।