भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार का क़द / महेश सन्तोषी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 2 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=हि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार का क़द जो भी हो, उसका सम्मान ही करता है मन,
तुम्हारे प्यार को एक हादसा कहकर, मैं तुम्हें अपमानित नहीं करूंगा।

वो कोई और नहीं था, जो फूलों के लिबास ओढ़े था,
मेरी उम्र का एक बहुत बड़ा हिस्सा, वर्षों तक तुम्हारे नाम था।
ऐसा लगता था जैसे घर में आकर ठहर गयी हो,
उन दिनों फूलों के शहर में, हमारी एक गली थी,
जिसका एक-एक फूल हमें पहचानता था!

एक सुखद सत्य तुमने जिया भी और सहजता से भुला भी दिया,
उसे न आगे साँसें दीं, न यादें दीं, न कोई अर्थ दिया?
तुमने भावनाओं को सीमा दी, पाँव या पंख नहीं दिया!
अतीत के प्यार को अतीत में ही, समय पर दफ़ना दिया।

तुमसे जुड़ी पीड़ाओं को, मैं प्राणों में प्रवाहित रखूंगा, न रखूंगा;
पर, मैं उन्हें आँसू में प्रवाहित नहीं कर सकूंगा।
तुम्हारे प्यार को एक हादसा कहकर,
मैं तुम्हें अपमानित नहीं करूंगा।