Last modified on 2 मई 2017, at 18:13

एक प्यारी सी बच्ची / अनुभूति गुप्ता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 2 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सागर में
मखमली लहरों का
ऐसे
हर्ष-हिलोर होना,

जैसे,
एक प्यारी-सी बच्ची का
घर के आँगन में
खेलना-कूदना।

धरती पर
नन्हें-नन्हें बादलों का
रूक-रूक के
बरसना,

जैसे,
एक प्यारी-सी बच्ची की
आँखों से
अश्रुओं की नव-धारा का
बहना।

पक्षियों के
पंख टूटने पर
उनका उदास होना,

जैसे,
एक प्यारी-सी बच्ची का
अपने
पसंदीदा खिलौने के
टूटने पर
सिसकियाँ भरते हुए रोना।